नई दिल्ली: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अगले कुछ दिन में पति-पत्नी बन जाएंगे. कपल की शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. शादी से पहले दोनों को एक-दूसरे के घर जाते हुए देखा गया है. इस बीच विक्की कौशल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपिल, विक्की कौशल से कैटरीना कैफ को लेकर एक ऐसा सवाल पूछते हैं जिससे वह शरम के मारे लाल हो जाते हैं.
कपिल के सवाल पर शरमा गए विक्की
इस वीडियो को कटरीना कैफ के फैन पेज पर शेयर किया गया, जो वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो तब का है जब विक्की अपनी फिल्म ‘भूत’ का प्रमोशन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंचे थे. शो में कपिल, विक्की से पूछते हैं, ‘आजकल बिल्ली रास्ता काट जाए तो आप माइंड नहीं करते क्योंकि आपको कैट पसंद है? कपिल ने इस सवाल से कैटरीना कैफ की तरफ इशारा किया, जिसे विक्की कौशल तुरंत समझ गए. उस वक्त दोनों के डेट करने की खबरें छाई हुई थीं.
विक्की ने दिया गोलमोल जवाब
कपिल का यह सवाल सुनकर विक्की कुछ देर शांत रहते हैं. वहीं दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगे, जिससे विक्की का चेहर शर्म के मारे लाल हो जाता है. उन्होंने इस सवाल का सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन कुछ देर तक शांत रहने के बाद वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘ये काफी हॉरर सवाल था’. मालूम हो कि विक्की और कैटरीना की शादी की रस्में 7 से 10 दिसंबर तक चलने वाली हैं. कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे.
शादी में शामिल होंगे 120 मेहमान
गौरतलब है कि विक्की और कैटरीना ने अपनी शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कपल की शादी में सिर्फ 120 मेहमान ही शामिल होंगे. वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार विक्की कौशल फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में नजर आए थे जबकि कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.