पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने वाले हैं. इस शो में भी कपिल लोगों जमकर हंसाने वाले हैं. कपिल का यह स्टैंड अप कॉमेडी शो 28 जनवरी से स्ट्रीम होने वाला है. इस शो के कुछ प्रोमो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. कपिल ने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत से पाया है. अपने करियर के दौरान कपिल कई बार कंट्रोवर्सी के भी शिकार हुए. यहां तक कि ऐसी भी खबरें सामने आई कि वह कुछ समय के लिए डिप्रेशन में भी चले गए थे, मगर फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी. हाल में, दिए गए एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया.
कपिल ने सुनाई अपनी लव स्टोरी
कपिल शर्मा ने इस इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया. उन्होंने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘गिन्नी मुझसे 3-4 साल जूनियर थी. वह जालंधर में गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थी और मैं कमर्शियल आर्ट्स में पीजी डिप्लोमा. उस वक्त पैसों की भारी किल्लत थी, लिहाजा, मैं पॉकेट मनी के लिए थिएटर करता था, जिसकी वजह से मैं दूसरे कॉलेज के चक्कर लगाता रहता था.’ कपिल आगे कहते हैं, ‘गिन्नी मेरी बहुत अच्छी स्टूडेंट थी. दरअसल, वह स्किट्स और हिस्ट्रियोनिक्स में बहुत अच्छी थी, इसलिए मैंने उन्हें अस्टिटेंट बनाने का फैसला किया था. वैसे, अब मैरिज के बाद वह मेरी टीचर बन गई हैं.’
कपिल शर्मा ने ऐसा भी वक्त देखा जब उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे. आर्थिक मुश्किलों से गुजर चुके कपिल आज कई फिल्म स्टार्स से अधिक कमाते हैं. वह टीवी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा करते हुए कहा, ‘जब मुझे पता चला कि गिन्नी उन्हें पसंद करती है, तो मैंने उससे कहा कि जिस कार में तुम आती हो, वो मेरी फैमिली की कमाई से भी अधिक कीमत वाली है तो हमारे बीच यह रिश्ता नहीं हो सकता.’
इससे पहले एक पुराने इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने का था कि गिन्नी ने उनका उस मुश्किल वक्त में साथ दिया, जब उन्हें अपना शो बंद करना पड़ गया था. साथ ही कपिल ने यह भी कहा था, ‘उस वक्त मैंने लोगों पर भरोसा करना बंद कर दिया था. लोग मेरे चेहरे पर कुछ कहते थे और पीठ पीछे कुछ और. लेकिन गिन्नी ने हमेशा साथ दिया.’
12 दिसंबर 2018 को कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से शादी की और उसके बाद से कपिल ने एक बार फिर अपना खोया स्टारडम वापस पा लिया. शादी के चंद दिनों बाद ही कपिल ने अपने कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का दूसरा सीजन लॉन्च किया जो जबरदस्त सफल रहा. शादी के 1 साल बाद कपिल एक प्यारी सी बेटी अनायरा के पापा बने और फरवरी 2021 को वाइफ गिन्नी ने एक बेटे को जन्म दिया.