नई दिल्ली. एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। मीडिया में वह अक्सर कुछ ऐसा कह जाती हैं या कर जाती हैं जो उन्हें लाइमलाइट में ला देता है। अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिससे वह खबरों में आ गई हैं। करीना ने शादी से पहले सैफ अली खान के साथ अपनी डेटिंग को लेकर कई बाते बताईं, जिसमें एक्टर अक्षय कुमार का नाम भी आ रहा है। करीना कपूर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के शो ‘ट्वीक इंडिया’ का हिस्सा बनी। जहां करीना ने अपने करियर, अफेयर्स, ब्रेकअप, शादी और बच्चों से लेकर अपनी लाइफ के तमाम मुद्दो पर बातचीत की।

बातचीत के दौरान करीना ने सैफ संग अपने डेटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया, ‘फिल्म टैशन के दौरान मैं, सैफ और अक्षय कुमार साथ काम कर रहे थे। तभी अक्षय को थोड़ा अंदाज लग गया था कि मेरे और सैफ के बीच में कुछ है। तो वह सैफ को कोने में ले गए और कहा कि इसके साथ सावधानी से पेश आना ये एक खतरनाक परिवार की खतरनाक लड़की है। मैं उन्हें जानता हूं, तू देख के रह।’

करीना की इस बात पर ट्विंकल ने कहा कि मुझे लगता है कि ये अच्छी सलाह थी। करीना ने इस पर हामी भरी और कहा कि अक्षय का कहना था कि उसके साथ गलत मत करना। इस पर सैफ ने कहा कि ‘मैं करीना को जानता हूं और उन्हें संभाल लूंगा।’ शो के दौरान ट्विंकल खन्ना ने चुटकी लेते हुए करीना से यह भी पूछा कि सैफ ने इस दौरान ब्लॉन्ड विग पहनी हुई थी तो वह कैसे उससे प्यार कर बैठी।

बता दें, ‘ट्वीक इंडिया’ यूट्यूब पर आने वाला एक चैट शो है। जिसमें ट्विंकल खन्ना सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं। करीना कपूर और सैफ अली खान 2008 में फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के नजदीक आएं था। कुछ साल डेटिंग करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी। अब दोनों के दो बच्चे तैमूर और जहांगीर है। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी।