नई दिल्ली: विक्की कौशल के साथ शादी के बाद कैटरीना कैफ काम पर वापस लौट आई हैं. इन दिनों मालदीव में एक ब्रैंड के लिए उनका शूट चल रहा है, जिसकी तस्वीरें वह लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. अब कैटरीना कैफ ने लेटेस्ट फोटोज शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. तस्वीरों में उनका बोल्ड अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

बिकिनी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह ब्लू कलर की बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने बिकिनी के ऊपर ट्रांसपेरेंट शर्ट पहनी हैं. कैटरीना ने कैमरे के सामने बोल्ड पोज देकर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.

तारीफ करते थक नहीं रहे फैंस
एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा इन तस्वीरों को सिर्फ 1 घंटे में ही 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.

इंदौर में विक्की संग मनाई पहली लोहड़ी
कुछ दिनों पहले कैटरीना पति विक्की कौशल से मिलने के लिए मध्यप्रेदश के इंदौर शहर गई थीं जहां पर विक्की अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. कैटरीना और विक्की कौशल ने शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी इंदौर में ही मनाई थी. मालूम हो कि कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड के सेलेब्स और दोनों के कुछ परिवार वाले शामिल हुए थे.

कैटरीना कैफ की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ ‘टाइगर 3’ फिल्म में नजर आएंगी. इसमें वह सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. कैटरीना फिल्म ‘फोन भूत’ का भी हिस्सा हैं जिसमें वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखेंगी. इसके अलावा कैटरीना के पास डायरेक्टर अली अब्बास जफर की सुपरहीरो सीरीज है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.