हस्तिनापुर। कस्बे के उधम सिंह चौक पर 11 वर्षीय बच्चे ने पुलिस को अपने अपहरण की बात बताई। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो बच्चे ने कहा कि उसने अपने माता-पिता की डांट से बचने के लिए ऐसा किया।
शनिवार की शाम कस्बे के उधम सिंह चौक पर अपहरण की अफवाह फैली, जिसमें 11 वर्षीय बच्चे ने फैंटम पर पेट्रोलिंग कर रहे सिपाहियों से कहा कि दो संदिग्ध व्यक्ति उसका अपहरण कर ले जा रहे थे। जब पुलिस को सामने देखा तो उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बच्चे से गहनता से पूछताछ की। साथ ही उसके परिजनों से भी पूछताछ की। परिजनों ने ऐसी किसी भी अनहोनी से इन्कार किया। पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें पुलिस को कोई अपहरण जैसी घटना के सबूत नहीं मिले। बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने माता-पिता की डांट से बचने के लिए यह ड्रामा रचा। थाना प्रभारी रमेश चंद शर्मा ने बताया कि अपहरण की घटना झूठी निकली। बच्चे ने जानबूझकर अपने माता-पिता की डांट से बचने के लिए यह बात कही। संवाद