बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक घाटना सामने आई है. जहां मेले और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जहरीले सांपों के साथ करतब दिखाने वाले शख्स की सांप के काट लेने से मौत हो गई.
अक्सर देखने में आया है कि सांप पकड़ने और इस तरीके के खेल करने के मामले में अक्सर सांप काट लेता है और सही इलाज ना होने के चलते मौत हो जाती है वही नवाबगंज में भी ऐसा ही हो गया. युवक को एक कोबरा सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल ये पूरा मामला बरेली जिला के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछोला किफायतुल्ला गांव का है.
नवाबगंज नगर वासी जक्कन कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम करते हैं. वह कुछ बरसों से नगर से सटे रिछोला किफायतुल्ला गांव में परिवार के साथ रह रहे थे. जक्कन का पुत्र मोहम्मद जुनैद कई बरसों से सांप पकड़ने का काम करता है. शनिवार नगर में तीज मेला लगा था तो जुनैद कई सांपों को लेकर मेला में करतब दिखाने पहुंच गया. वह सांप को हाथ में पकड़कर सांप का मुंह वह अपने हाथ से दबा देता था. वह कभी सांप को कंधे पर, तो कभी हाथ पर लपेट रहा था, तो कभी सांप उसके सिर पर चढ़ा जा रहा था. सांपों के साथ खेलते समय वह लोगों से बात भी कर रहा था. एक बार वह सांप को जमीन पर छोड़ देता है और उनको हाथों से उठा लेता था. इसी बीच वह सांपों के साथ खेलने लगा.