मुंबई. बॉक्स ऑफिस पर एक ओर जहां पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘कुत्ते’ फ्लॉप साबित हो गई है, तो साउथ की फिल्म ‘थुनिवु’ और ‘वरिसु’ की शानदार कमाई जारी है। इस सबके बीच बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘पठान’ दस्तक देने वाली है, जो अपनी रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर रही है। ऐसे में अब ‘कुत्ते’ के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच ‘पठान’ से बॉलीवुड की साख बचाने की उम्मीद की जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

आसमान भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ मल्टीस्टारर होने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं हो पाई है। ओपनिंग डे पर ही धीमी शुरुआत करने वाली ‘कुत्ते’ का प्रदर्शन अब घटता जा रहा है। गुरुवार को फिल्म ने 55 लाख रुपये का कारोबार किया है और ऐसे में 7 दिन में इसकी कुल कमाई 5.80 करोड़ रुपये हो पाई है।

विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म को दर्शकों को बेशुमार प्यार मिल रहा है। पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई यह फिल्म एक हफ्ते से पहले ही 100 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल हो गई थी। वहीं, फिल्म ने गुरुवार को 5.30 करोड़ रुपये कमाए और अब इसकी कमाई 132.10 करोड़ रुपये हो गई है।

अजीत की फिल्म ‘थुनिवु’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर विजय की ‘वरिसु’ से हुई थी। फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन ‘वरिसु’ से पीछे है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 94.15 करोड़ रुपये हो गई है।

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की मराठी फिल्म ‘वेड’ भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है और इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को यानी 21वें दिन 60 लाख का कारोबार किया है। ऐसे में इसकी कमाई 50.58 करोड़ हो गई है।

जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ पांचवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। हालांकि अब फिल्म की कमाई करोड़ों में न होकर लाखों में सिमट गई है। गुरुवार को फिल्म ने 18 लाख का कारोबार किया और अब इसकी कुल कमाई

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घंटों में फिल्म ने 3 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म अभी तक एक लाख से ज्यादा टिकट बेचने में सफल हो गई है। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।