नई दिल्ली. नौकरीपेशा लोग हों, बिजनेसमैन हो या फिर किसान आदि। हर कोई चाहता है कि वो आर्थिक रुप से मजबूत हो और उस पर पैसों की कमी न हो। बात अगर किसानों की करें, तो रोजाना कड़ी मेहनत के बाद ही किसानों को अपनी फसल का दाम मिल पाता है। फिर भी देखने में आता है कि किसान आर्थिक रूप से कमजोर है। सरकार भी कई योजनाओं के जरिए किसानों की मदद करती रहती है। जैसे- किसान क्रेडिट कार्ड योजना को ही ले लीजिए। इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और फिर इसका लाभ ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो चलिए इसका तरीका जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

ऐसे किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास खेत के दस्तावेज हैं
किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसानों का भी क्रेडिट कार्ड बन सकता है।

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं, तो आपको इस पर लगभग 3 से 4 फीसदी पर लोन दिया जाता है। इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग चार्ज देना होता है। हालांकि, 50 हजार रुपये तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होता है।

अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है]

आप चाहें तो बैंक जाकर भी इस किसान क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं
पोर्टल पर जाने के बाद आप देखेंगे तो आपको यहां पर किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म दिखेगा
आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है

अब इस फॉर्म को भर दें, जिसमें आपको नाम, पते जैसी अन्य जानकारियां भरनी है
साथ में बैंक में जमा किए जाने वाले दस्तावेजों को साथ में लगा देना है
इसके बाद इस भरे हुए फॉर्म को चेक कर लें और यहां मांगे गए दस्तावेज भी लगा दें
फिर इनको जमा करने के बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाता है।