नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के लिए जब केएल राहुल को भारतीय टीम में जगह मिली तो हर कोई हैरान था। इसके भी ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि उनको उपकप्तानी सौंपी गई थी, जो आईपीएल 2022 के बाद से एक भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेले थे। ऐसे में बीसीसीआई ने उनको फिटनेस टेस्ट पास करते हुए जिम्बाब्वे दौरे के लिए भेजने का काम किया और उन्हें कप्तान नियुक्त किया। हालांकि, बल्लेबाज के तौर पर वे कमाल नहीं दिखा पाए।

केएल राहुल पहले मैच में ओपनिंग करने नहीं उतरे, लेकिन दूसरे मैच में वे ओपन करने आए तो पांच गेंदों में 1 रन बना सके। ऐसे में एशिया कप 2022 से पहले उनके पास आखिरी मौका गेम टाइम हासिल करने का था। इसमें वे सफल होते दिख रहे थे, लेकिन 46 गेंदों में 30 रन की पारी खेलकर वे आउट हो गए। इस प्रदर्शन से लग रहा है कि कहीं उनका पत्ता एशिया कप 2022 की प्लेइंग इलेवन से कट न जाए, क्योंकि कई खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

यूएई में 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है और भारतीय मैनेजमेंट इस बात से बचेगा कि कोई ऐसा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो, जो अच्छी लय में नहीं दिखा। हालांकि, ये फैसला मैनेजमेंट को ही करना है, लेकिन एक बात जरूर है कि प्लेइंग इलेवन के सारे समीकरण फेल होने वाले हैं, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी इस समय फॉर्म में हैं और टीम का हिस्सा हैं।

अगर केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा जाता है तो फिर विराट कोहली नंबर तीन खेलेंगे और सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर उतरना होगा। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत होंगे, जबकि छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को मौका मिलेगा। इस स्थिति में सवाल ये उठेगा कि क्या दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में चुना जाए या फिर दीपक हुड्डा को मौका दिया जाए। इस स्थिति से बचने के लिए केएल राहुल का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।