मेरठ. मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से परतापुर स्थित कताई मिल में की जा रही है। नौ अप्रैल को मतदान में मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और बागपत के 4250 मतदाताओं में से 4140 मतदाताओं ने मतदान किया था। सबसे अधिक मतदान प्रतिशत मेरठ में रहा था।
मेरठ में भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज ने एमएलसी के चुनाव में जीत हासिल की है। धर्मेंद्र भारद्वाज को 3708 वोट मिले वहीं कैंसिल वोटों की संख्या 119 रही। जिले में कुल 4140 वोट पड़े थे। गठबंधन से सुनील रोहटा को 227 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि पहले मतपत्र का बंडल बनाया गया। इसके बाद वरीयता क्रम के आधार पर गिनती हुई। मतपत्र के वैध और अवैध को भी देखा गया। 14 टेबल पर चार कर्मचारी और एक माइक्रो आब्जर्वर की निगरानी में मतगणना कर रहे हैं।
चुनाव में भाजपा से धर्मेंद्र प्रधान, सपा-रालोद गठबंधन से सुनील रोहटा, निर्दलीय यामीन, राकेश कुमार, राहुल कुमार, सलेक चंद उम्मीदवार थे। चार जिलों में 43 मतदान केंद्रो पर चुनाव हुआ था। गाजियाबाद, हापुड़ और बागपत की मतपेटियां भी कताई मिल में ही जमा की गई थीं।
बीजेपी के धर्मेंद्र भारद्वाज बने एमएलसी, मिले 3710 वोट
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे। नौ अप्रैल को हुए चुनाव में 4140 वोट पड़े थे। इसमें से धर्मेंद्र भारद्वाज को 3710 वोट मिले। वहीं, सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुनील रोहटा को 277 वोट मिले। इसके अलावा 117 मत अवैध घोषित किये गए।
अन्य प्रत्याशियों को मिले वोट
यामीन- 7
राकेश कुमार -13
राहुल कुमार-14
सलेक चंद -4
विकास और सुशासन की जीत : धर्मेंद्र भारद्वाज
विजयी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विकास और सुशासन की जीत हो रही है। देश की जनता अब सब समझ चुकी है। हम लोगो का भी दायित्व है कि ईमानदारी से अपने इलाके में कार्य करे।
लोकतंत्र की हुई हत्या : सुनील रोहटा
सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुनील रोहटा ने कहा कि प्रधानो को पैसे देकर खरीदा गया। जिन लोगो ने हमे वोट दिया हम उनका स्वागत करते है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
12 साल बाद रालोद ने चुनाव में सपा से गठबंधन कर उतारा प्रत्याशी
एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज और रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा के बीच मुख्य मुकाबला रहा। रालोद इस सीट पर 12 साल बाद एमएलसी चुनाव लड़ा।
2010 में रालोद के सूदन रावत ने चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें बसपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने हराया था। सपा-रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा ने गठबंधन की जीत का दावा किया है लेकिन उन्हें मात्र 277 वोटों ही मिल सके।
वंदना वर्मा बनीं एमएलसी
मुजफ्फरनगर सहारनपुर प्राधिकारी स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा विजय घोषित हुई है। इस सीट पर भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की है। वंदना वर्मा को 3843 मत मिले।
सपा प्रत्याशी आरिफ को 842, निर्दलीय सुशील को 11, प्रमोद आर्य को 18 और जाहिद को 6 वोट मिले हैं। 212 मत निरस्त हुए हैं। तीनों जनपद के में हुए चुनाव में कुल 4932 मत पड़े थे जिनमें से 4720 मत वैध पाए गए। चुनाव में भाजपा की वंदना वर्मा ने सपा प्रत्याशी आरिफ को 3001 वोट से पराजित किया है।