नोएडा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा विधानसभा सीट से दूसरी बार किस्‍मत आजमा रहे हैं. बुधवार को उन्‍होंने अपना पर्चा दाखिल कर दिया. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक पांच साल में पंकज की चल संपत्‍ति 1.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.42 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं अचल संपत्‍ति भी 2017 में 1.45 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 2.33 करोड़ रुपये हो गई है. पांच साल में पंकज सिंह की नकदी में मात्र 46 सौ रुपये की वृद्धि हुई है.

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्‍ति के बारे में पंकज सिंह ने बताया कि उनके पास करीब 40 हजार रुपये नकद राशि है. जबकि उनकी सालाना आय 3.71 लाख रुपये है. उनकी पत्नी की सालाना आय 18 लाख 69 हजार बताई गई है. उन्‍होंने 2017 के चुनाव में दिए गए अपनी सम्‍पत्ति के ब्‍योरे में बताया था कि उनके पास 35,400 रुपये नकद धनराशि है. हलफनामे में दिए गए ब्‍योरे के मुताबिक पंकज सिंह के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. उनकी उम्र 43 वर्ष है.

कोरोना पॉजिटिव होने के चलते खुद नहीं जमा कर पाए फार्म पंकज सिंह इस समय कोरोना से संक्रमित हैं. इसके चलते वह खुद अपना फार्म जमा करने नहीं आए. गौतमबुद्धनगर के डॉ. महेश शर्मा ने उनका फार्म जमा किया. पंकज सिंह ने अपने घर के मंदिर में बैठकर नामांकन पत्र भरा. वहां से डॉ. महेश शर्मा और नोएडा के भाजपा महानगर अध्‍यक्ष मनोज गुप्‍ता फार्म लेकर कलक्‍ट्रेट में जमा करने पहुंचे.

2017 में पहली बार उन्‍होंने नोएडा से ही चुनाव लड़ा था. ब्राह्मण और वैश्‍य मतदाताओं की वर्चस्‍व वाली इस सीट पर 2017 के चुनाव में पंकज ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी. उन्‍हें कुल पड़े मतों का करीब 64 प्रतिशत मिले थे. उन्‍होंने सुनील चौधरी को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था.