नई दिल्ली. भारतीय तेल कंपनियों ने आज सोमवार को सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए। देश के बाजार में आज तेल कंपनियों ने आज यानी 25 जुलाई सोमवार को पेट्रोल डीजल की खुदरा कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया। मेरठ में पेट्रोल और डीजल अब भी उसी दाम पर मिल रहा है जिस दाम पर पिछले एक महीने से अधिक पर मिल रहा है। राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं होने से महंगाई से लोगों को राहत है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले इसी महीने की एक जुलाई यानी शुक्रवार से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कमी की थी। हालांकि ये कमी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में नहीं की गई थी।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर तेल विपणन कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय करती हैं। देश की प्रमुख तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम,इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह विभिन्न शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने गत 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम कर दी थी।

सरकार की ओर से पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देश भर में पेट्रोल का दाम 9.50 रुपये और डीजल की कीमत सात रुपये प्रति लीटर तक सस्ती हुई थीं। तभी से देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पिछले करीब डेढ़ महीने से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं होने से आम लोगों को राहत मिल रही है।