नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती का आयोजन तकरीबन हर साल किया जाता है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करते हैं। SSC द्वारा इस वक्त CGL भर्ती 2022 के लिए टियर-1 परीक्षा का देश के 131 से अधिक शहरों में आयोजन किया जा रहा है। 13 दिसंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अकेले यूपी बिहार से तकरीबन 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश भर से तकरीबन 31 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। SSC इस भर्ती के जरिये 20 हजार से भी अधिक पदों को भरने वाली है। हालांकि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आपको इसमें सफलता हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के सही जवाब देने होंगे। वहीं इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को निगेटिव मार्किंग से बचाने और परीक्षा के इन अंतिम दिनों में उन्हें कोर्स का कम्प्लीट रिवीजन करवाने के लिए सफलता डॉट कॉम ने भी एक खास SSC CGL Vijeta Course : Subscribe Now लांच किया है। इस खास कोर्स को अभ्यथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है।

SSC द्वारा CGL भर्ती 2021 के लिए आयोजित की गई पहले टियर की परीक्षा में एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 94.58 मार्क्स, एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 81.52 मार्क्स, ओबीसी श्रेणीके अभ्यर्थियों का कट ऑफ 117.87 मार्क्स, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 109.64 मार्क्स तथा जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 130.18 मार्क्स गया था। SSC ने इस साल CGL भर्ती की चयन प्रक्रिया में काफी बदलाव किया है। हालांकि इसके पहले टियर की परीक्षा का पैटर्न अभी भी पिछले साल की तरह ही है। वहीं रिक्तियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है की CGL भर्ती 2022 में पहले टियर की परीक्षा का कटऑफ इसकी पिछली भर्ती के बराबर या इससे 2 से 3 मार्क्स कम रह सकता है।

CGL भर्ती के जरिये अभ्यर्थियों का चयन कई पदों के लिए किया जाता है। इस भर्ती में सबसे अधिक सैलरी लेवल 8 के अंतर्गत आने वाले पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को मिलती है। इस भर्ती में लेवल 8 के अंतर्गत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर के पद आते हैं तथा इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच सैलरी मिलती है।

अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त SSC GD, CTET, NDA के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।