मेरठ। सोतीगंज के कबाड़ियों की गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्त होने के बाद भी कुछ कबाड़ी वाहनों का कटान कर रहे हैं। पुलिस की गोपनीय रिपोर्ट में सामने आया है कि अन्य जनपदों और शहर के बाहरी क्षेत्र में कबाड़ी चोरी के वाहन काटने की जुगत भिड़ा रहे हैं। ऐसे बीस कबाड़ियों को चिह्नित कर उनकी निगरानी कराई जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि वाहन कटान की वजह से ही जनपद में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं।

रिपोर्ट में सामने आया कि सोतीगंज के अलावा मुजफ्फरनगर के खतौली, गाजियाबाद और हापुड़ में वाहन कटान का धंधा चल रहा है। सोतीगंज के कबाड़ियों ने भी तीनों जनपदों में अपना ठिकाना बना लिया है। सीओ रुपाली राय ने बताया कि अन्य जनपदों के एसएसपी से भी इस संबंध में बातचीत की जाएगी। सीओ ने स्पष्ट कर दिया कि सोतीगंज में वाहनों का कटान और पुराने सामान की बिक्री कदापि होने नहीं दी जाएगी। ऐसे में कबाड़ियों को चाहिए की अपना रोजगार बदल लें।

पुलिस ने 18 कबाड़ियों को गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी की संपत्ति की जांच की जा रही है। सीओ ने बताया कि सभी कबाड़ियों की संपत्ति के बारे में रजिस्ट्रार कार्यालय से रिकार्ड मांगा गया है। कुछ कबाड़ियों की संपत्ति के बारे में जानकारी मिल गई है। जल्द ही कोर्ट से आदेश लेकर जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।