नई दिल्ली। हर देश चाहता है कि वो सबसे शक्तिशाली बना रहे, इसके लिए वो समय-समय पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को बदलता रहता है या फिर उसमें कुछ न कुछ सुधार करता रहता है. ये तो आप सभी जानते हैं कि विमानवाहक युद्धपोत किसी भी देश के सुरक्षा के लिए कितने जरूरी होते हैं, इसीलिए हर देश अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा एयरक्राफ्ट कैरियर का संग्रह करना चाहता है. ये हर देश के पास नहीं होते हैं क्योंकि इसे बनाने मे बहुत लागत लगती है. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने वाले हैं जिनके पास दुनिया में सबसे ज्यादा युद्धपोत हैं. आइए इन देशों के बारे में जानते हैं.
United States के पास सबसे ज्यादा विमानवाहक युद्धपोत है, जो कि कुल संख्या में 11 है. दुनिया का सबसे बड़ा विमानवाहक युद्धपोत USS Gerald R Ford Class (CVN-78) है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विमानवाहक युद्धपोत Nimitz Class भी U.S के पास है.
UK रॉयल नेवी के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानवाहक युद्धपोत है जिसको कि Queen Elizabeth Class के नाम से जानते हैं.
चीन के सबसे शक्तिशाली विमानवाहक युद्धपोत Liaoning है जो कि विश्व का चौथा सबसे बड़ा विमानवाहक युद्धपोत है. ये 50 एयरक्राफ्ट उठाने की क्षमता रखता है. चीन का दूसरा विमानवाहक युद्धपोत Shandong है जिसको चीन ने स्वदेशी रूप से तैयार किया था.
INS Vikrant इंडिया का स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत है. इसका वजन 45000 टन है और ये 30 एयरक्राफ्ट को तैनात कर सकता है. वहीं भारत का दूसरा युद्धपोत INS Vikramaditya है जो कि 2013 से देश की सेवा में है.