फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta के इंडिया बिजनेस को नया बॉस मिल गया है. संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है. वह अगले साल जनवरी से अपना पद संभालेंगी. फिलहाल वह मेटा के साथ गेमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. आइए जानते हैं संध्या देवनाथन से जुड़ी खास बातें.
दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Meta (पहले फेसबुक) ने संध्या देवनाथन को अपना वाइस प्रेसिडेंट (भारत के लिए) नियुक्त किया है. कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है. संध्या मेटा में अजीत मोहन की जगह लेंगी, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मेटा, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी है.
संध्या मेटा इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट का पद संभालेंगी. मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर Marne Levine ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया, ‘हमें संध्या को बतौर मेटा इंडिया के लीडर के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. संध्या का प्रोडक्ट इनोवेशन और पार्टनरशिप बिल्डिंग में बेहतीरन ट्रैक रिकॉर्ड है. हम उनके आने से रोमांचित हैं.’
संध्या देवनाथन साल 2016 में मेटा से जुड़ी हैं. उन्होंने उस वक्त सिंगापुर और वियतनाम बिजनेस को तैयार करने में मदद की थी. इसके अलावा उन्होंने साउथईस्ट एशिया में मेटा के ई-कॉमर्स कारोबार की शुरुआत में भी टीम की मदद की थी. साल 2020 में वो इंडोनेशिया चली गई थी. जहां वो APAC के लिए गेमिंग लीड कर रही थीं, जो मेटा का ही एक हिस्सा है.
वो 1 जनवरी 2023 से मेटा में अपना पद संभालेंगी. इसकी जानकारी कंपनी ने दी है. संध्या ने साल 1998 में आंध्रा यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से MBA किया है. साल 2014 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल से लीडरशिप में कोर्स किया है.
हाल में ही कंपनी से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. वॉट्सऐप इंडिया के हेड अभिजीत बोस और मेटा इंडिया के पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल के इस्तीफे की खबर भी इसी हफ्ते आई है. राजीव अग्रवाल के इस्तीफे के बाद शिवनाथ ठकुराल को मेटा का पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
अब तक उनके पास सिर्फ वॉट्सऐप इंडिया के पब्लिक पॉलिसी की जिम्मेदारी थी. मेटा से अलग होने के बाद अजीत मोहन अब Snap inc से जुड़ने वाले हैं. सोशल मीडिया वर्ल्ड में दोनों कंपनियां एक दूसरे की प्रतिद्वंदी हैं.
दूसरे तरफ मेटा ने इस वक्त बड़ी संख्या में कंपनी से कर्मचारियों को निकाला है. लिंक्डइन पर एक पोस्ट में अभिजीत बोस ने लिखा था कि वॉट्सऐप पर हमारी सभी टीम्स के लिए यह एक मुश्किल वक्त है. क्योंकि हमें कई बेहतरीन साथियों को पिछले हफ्ते अलविदा कहना पड़ा है.