हाल में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी ने दुनियाभर के अरबपति परिवारों के उत्तराधिकार मॉडल का अध्ययन किया है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट इंक के वॉल्टन परिवार का मॉडल सबसे ज्यादा पसंद आया है। वॉल्टन परिवार दुनिया की सबसे रईस फैमिली है। इस परिवार के 3 सदस्य दुनिया के टॉप 20 अमीरों में शामिल हैं।
कौन है वॉल्टन फैमिली
वॉल्टन परिवार दुनिया का सबसे रईस परिवार है। इसकी वजह यह है कि रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट में इस परिवार की अब भी 47 फीसदी हिस्सेदारी है। वॉलमार्ट की स्थापना 1962 में सैम वॉल्टन ने की थी। जनवरी 2021 में इसका रेवेन्यू 559 अरब डॉलर रहा था। कंपनी के दुनियाभर में 11,510 रिटेल स्टोर हैं जिनमें से केवल अमेरिका में ही 5,347 स्टोर हैं।
साल 1992 में कंपनी के फाउंडर सैम वॉल्टन की मौत के बाद जिस तरह उनके बिजनस के ट्रांसफर को मैनेज किया गया था, उससे अंबानी काफी प्रभावित हैं। वॉल्टन परिवार ने 1988 से ही कंपनी के रोजमर्रा के कामों को मैनेजरों के हाथ सौंप दिया था और इस पर नजर रखने के लिए एक बोर्ड बनाया था। सैम के सबसे बड़े पुत्र रॉब वॉल्टन और उनके भतीजे वॉलमार्ट बोर्ड में शामिल हैं।
अंबानी से करीब 2.5 गुना ज्यादा नेटवर्थ
सैम ने अपनी मौत से 40 साल पहले यानी 1953 में ही उत्तराधिकार योजना पर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने पारिवारिक बिजनस का 80 फीसदी हिस्सा अपने 4 बच्चों एलिस, रॉब, जिम और जॉन को दे दिया था। आज उनकी कुल नेटवर्थ 227.6 अरब डॉलर से अधिक है। के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ 89.7 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की सूची में 12वें नंबर पर हैं।
के मुताबिक जिम वॉल्टन 65.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। उनके भाई रॉब वॉल्टन 65.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 17वें और बहन एलिस वॉल्टन 63.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 19वें नंबर पर हैं। जॉन वॉल्टन की मौत हो चुकी है। उनके पुत्र लुकास वॉल्टन की नेटवर्थ 22.7 अरब डॉलर और पत्नी क्रिस्टी वॉल्टन की नेटवर्थ 10.3 अरब डॉलर है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म...पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के
</a