बॉलीवुड एक्टर और जाने माने क्रिटिक केआरके आए दिन अपने सोशल मीडिया बयानों के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। केआरके आए दिन अपने किसी न किसी बॉलीवुड स्टार पर टिप्पणी करते दिखते हैं। लेकिन इस बार अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को निशाना बनाया है। केआरके ने कपिल शर्मा के शो को पनौती कहा है। फिल्म पठान और द कश्मीर फाइल्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कपिल के शो के बारे में कुछ बातें कही हैं।

केआरके ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट लिखा है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि – ‘पठान का कपिल शो में प्रमोशन नहीं हुआ और फिल्म सूपरहिट रही। इसी तरह फिल्म द कश्मीर फाइल्स का भी कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन नहीं हुआ था और यह भी सूपरहिट रही थी। ऐसे में यह सबूत है कि कपिल शर्मा का शो फिल्मों के लिए एक बहुत ही बड़ी पनौती है। मुझे उम्मीद है कि बाकी लोग भी पनौती शो में अपनी फिल्मों को प्रमोट नहीं करेंगे।’

केआरके के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘अच्छा अब बैचारे को नया टारगेट मिल गया एसआरके को फ्लॉप नहीं करा पाए तो अब कपिल शर्मा की बारी।’

एक ने लिखा कि – ‘फिल्म आरआरआर भी कपिल शर्मा के शो में प्रमोट हुई थी, इसके अलावा भूल भुलैया 2 भी कपिल के शो में प्रमोट हुई थी।’

अन्य ने लिखा कि – ‘अंकल सबसे बड़े पनौती तो आप हो जब भी मुंह खोलते हो गंदा ही बोलते हो।’

एक ने लिखा कि – ‘दंगल , एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, चैन्नई एक्सप्रेस यह फिल्में क्यों फ्लॉप नहीं हुई फिर। यह सारी फिल्में कपिल शर्मा के शो में गए थे प्रमोशन करने के लिए । क्या अंधभक्ति है।’

किंग खान ने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा था जिसमें एक फैन ने पूछा कि – ‘बिना घरेलू प्रमोशन और रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं फिर भी पठान इतना रॉर कर रही है।’ इस बात का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा था कि – ‘मैंने सोचा की शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करुंगा। बस जंगल में आकर देख लो।’

आपको बता दें कि ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई कर रही है। यह फिल्म 11 दिल की कमाई के बाद 400 करोड़ नेट क्लब में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।