कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के बीज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी किसान और सरकार के बीच समझौता हो गया है। इसी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया है। सरकार से आश्वासन मिलने के बाद कुरुक्षेत्र में पिपली के पास नैशनल हाइवे 44 पर चक्का जाम हटाने की घोषणा की गई। सरकार की ओर से मांग मानने के बाद किसानों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
राकेश टिकैत ने कहा, ‘आंदोलन समाप्त हुआ है आज रास्ते खोल दिए जाएंगे। हम इसलिए विरोध कर रहे थे कि हमारी फसल एमएसपी पर खरीदी जाए। हम आगे भी एमएसपी पर लड़ाई पूरे देश में करेंगे। भारत सरकार की एमएसपी को लेकर जो दर है वह देना होगा।’
आधी रात खत्म हुआ कुरुक्षेत्र आंदोलन, झुकी हरियाणा सरकार, राकेश टिकैत ने किया ये बड़ा ऐलान @RakeshTikaitBKU @GurnamsinghBku @OfficialBKU @NareshTikait #Kurukshetra #haryana #haryananews pic.twitter.com/H8sq99vXfT
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) June 14, 2023
कुरुक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा ने कहा, ‘हरियाणा सरकार हमेशा किसानों के समर्थन में खड़ी रही है। सूरजमुखी की फसल के लिए मुख्यमंत्री ने एमएसपी बढ़ाने पर सहमति जताई है।’ इससे पहले किसान और प्रशासन के बीच सहमति के लिए डीसी शांतनु शर्मा बातचीत के लिए पहुंचे। प्रशासन ने किसानों को 6400 प्रति क्विंटल देने के लिए हामी भरी।
समझौते के अनुसार, किसानों की सूरजमुखी 5000 रुपये प्रति क्विंटल बिकेगी। सरकार 1400 प्रति क्विंटल भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों के खाते में भेजने का काम करेगी। इसके अलावा किसानों पर सभी मुकदमे खारिज होंगे। बुधवार शाम तक गुरनाम सिंह चढूनी किसानों के बीच पहुंच जाएंगे।