लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड के बाद घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री का बेटा आशीष अब तक क्राइम ब्रांच की टीम के सामने पेश नहीं हुआ है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि आशीष नेपाल भाग गया है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल आज लखीमपुर खीरी जाएगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा। नवजोत सिंह सिद्धू भी आज लखीमपुर जा सकते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर पर मौन अनशन पर बैठ गए। सिद्धू ने कहा कि जब तक मंत्री के बेटे गिरफ्तार नहीं हो जाते, अनशन से नहीं हटेंगे। पत्रकार के घर पर अपना बिस्तर लगाकर मौन धारण कर अनशन पर बैठ गए।
अजय मिश्रा ने कहा कि मेरा बेटा कहीं नहीं गया है, वो शहपुरा में अपनी कोठी में है। आपको विश्वास नहीं है तो लखीमपुर चलो।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कहा कि मेरा बेटा बेटा निर्दोष है। उन्होंने कहा कि आज बेटे की तरफ से नोटिस का लिखित जवाब दिया है। बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के करण पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बेटा कल जांच एजेंसी के सामने पेश होकर अपने निर्दोष होने के सबूत देगा। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इसका राजनीतिक उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई पक्षपात नहीं होता है। निष्पक्ष जांच होगी, इसमें पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के वेष में कुछ उपद्रवी भीड़ में शामिल थे।
नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं। मृतक लवप्रीत के घर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पहुंचे हैं और उनके परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह महामंत्री संगठन सुनील बंसल उस बैठक में शामिल होंगे जिसमें अजय मिश्र मौजूद होने वाले हैं। अजय मिश्रा ने कहा बेटा कल पुलिस के सामने हाजिर हो जाएगा। हालांकि इस्तीफे के सवाल पर कहा कि ये तो विपक्ष की मांग है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे हैं और शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित अवध क्षेत्र के भाजपा सांसद विधायक और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मामले में जांच चल रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी के लिए कोई पद या दबाव काम नहीं कर पाएगा।
पुलिस ने आज एक बार फिर आशीष मिश्र को पूछताछ में शामिल होने के लिए दूसरा नोटिस उसके घर के बाहर चिपकाया है।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने कहा है कि उनका बेटा आशीष मिश्र आज यूपी पुलिस के सामने पेश नहीं होगा क्योंकि वह अस्वस्थ है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है। लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्र को आज सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ।
लखीमपुर घटना के बाद दर्ज किए गए मुकदमें में नामजद आरोपी आशीष मिश्र को अब तक हिरासत में न लिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने पूछा है कि क्या हत्या के आरोपियों के अन्य मामलों में भी सरकार नोटिस भेजकर आरोपी को बुलाती है? केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को अब तक हिरासत में न लिए जाने का आधार क्या है? सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर राज्य सरकार की ओर से वकील हरीश साल्वे ने कहा कि किसानों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली के निशान नहीं दिखे, इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया था।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तीन अक्तूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई जारी है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 302 की धारा में केस दर्ज होने पर गिरफ्तारी क्यों हुई। मामले में अगली सुनवाई 20 अक्तूबर को होगी।
लखीमपुर खीरी कांड के बाद अचानक से चर्चा में आई कांग्रेस पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस का नाम लिए बिना लिखा है कि जो लोग या पार्टियां यह सोच रही हैं कि ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ के सहारे विपक्ष की तुरंत वापसी होगी वे गलतफहमी में हैं। उनको निराशा ही हाथ लगेगी। उन्होंने आगे लिखा है कि दुर्भाग्य से ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ की जड़ों और उनकी संगठनात्मक संरचना में बड़ी कमियां हैं। फिलहाल इस समस्या को कोई समाधान भी नहीं है।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष तीन घंटे बाद क्राइम ब्रांच की टीम के सामने पेश नहीं हुआ है। तीन घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन आशीष मिश्र मोनू नहीं पहुंचे।
खास बात यह है कि अपने खिलाफ किए गए नरेश बाल्यान के ट्वीट को केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र ने रीट्वीट कर दिया, जिसके बाद उनका ट्वीट चर्चा में आ गया। हालांकि, मामला बढ़ता देख अजय मिश्रा ने उस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया। उनका कहना है कि मेरा ट्विटर हैंडल किसी ने हैक कर लिया है।