मेरठ। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालय सीबीएसई-आइएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हैं। इस वर्ष वर्तमान में सीबीएसई-आइएससी की परीक्षाएं चल रही हैं जो 15 जून तक चलेंगी। इनके रिजल्ट मध्य जुलाई तक ही जारी होने की संभावना है।

ऐसे में बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के तकरीबन 10 दिनों बाद ही सीसीएसयू को सीबीएसई-12वीं व आइएससी-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम का डाटा मिलेगा। डाटा मिलने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पर जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में ही सीबीएसई-आइएससी के छात्र-छात्राओं को स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण का मौका मिलेगा।

यूपी बोर्ड के पंजीकरण शुरू हो सकते हैं पहले
यूपी बोर्ड की परीक्षा और मूल्यांकन दोनों ही पूरे हो चुके हैं। मध्य जून तक ही बोर्ड परीक्षा परिणाम भी जारी हो जाएंगे। 15 जून तक भी परिणाम जारी हुए तो 21- 22 जून तक यूपी बोर्ड का डाटा सीसीएसयू को मिल जाएगा। इससे विश्वविद्यालय की ओर से यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पंजीकरण शुरू होने पर यूपी बोर्ड के छात्र पंजीकरण कराते रहेंगे। सीबीएसई-आइएससी का रिजल्ट जारी होने पर उन्हें भी पंजीकरण का मौका मिलेगा। सभी बोर्ड का पंजीकरण पूरे जुलाई तक चलेगा। स्नातक में प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम में ही होगी। ऐसे में प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं अगस्त में ही शुरू हो सकेंगी।

छह जिलों के करीब छह सौ हैं कालेज
सीसीएसयू से मान्यता प्राप्त कालेजों में सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया में मेरठ मंडल के छह जिले ही शामिल होंगे। सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों के कालेज इस बार सीसीएसयू की प्रवेश प्रक्रिया में नहीं होंगे। अब मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर जिले के करीब 600 कालेजों के लगभग तीन लाख सीटों पर प्रवेश होंगे। पंजीकरण के बाद मेरिट और प्रवेश के लिए भी विश्वविद्यालय को पूरा समय देना होगा जिसमें अगस्त के भी कुछ जा सकते हैं।

सीसीएसयू परिसर में बढ़ेंगी छात्राएं, शुरू होंगे नए कोर्स
प्रदेश सरकार की ओर से उच्च शिक्षा में छात्राओं को सहुलियत प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय परिसरों में छात्राओं को अधििक से अधिक प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत शनिवार को प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला ने परिसर के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर परिसर में छात्राओं के नामांकन बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि तकनीकि शिक्षा में प्रदेश स्तर पर छात्राओं का नामांकन 28

प्रतिशत है जबकि सीसीएसयू परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज में 20 प्रतिशत छात्राएं पढ़ती हैं। विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं के नामांकन बढ़ाने के लिए विभागाध्यक्षों ने बालिका इंटर कालेजों व डिग्री कालेजों में जाकर छात्राओं को प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही फेलोशिप योजनाओं के बारे में बताने पर जोर दिया।