जोधपुर. एक जमाना ऐसा भी था जब खेती को मुनाफे का सौदा नहीं माना जाता था, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है. कई युवा आईआईटी, आईआईएम जैसे बड़े इंस्टीट्यूट से डिग्री लेने के बाद एग्रीकल्चर में करियर बना रहे हैं. आज यंगस्टर्स नए स्किल्स और नई तकनीक सीख कर खेती से बिजनेस कर रहे हैं. उन्हें एग्रीकल्चर से काफी मुनाफा हो रहा है. कुछ ऐसा ही जोधपुर के सुरपुरा के रहने वाले एक कपल ने किया है. एक आइडिया ने उनकी जिंदगी की बदल दी. दरअसल पति ललित ने MBA की डिग्री हासिल की. फिर बैंक में नौकरी की, उनकी पत्नी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. फिर दोनों पति-पत्नी ने जॉब को छोड़ कुछ अलग, कुछ हटकर करने की सोची.

पति-पत्नी ने नौकरी छोड़ एक छोटी नर्सरी की शुरुआत की. शहर के नजदीक ही उन्होंने जमीन ली. शुरुआत में उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. फिर दोनों ने खेती की ट्रेनिंग ली. धीरे-धीरे नए तरीका सीखा और इसे मुनाफे का सौदा बना लिया.

ललित का कहना है कि कॉलेज के दिनों में कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. कुछ वक्त के लिए पुणे में था तो वहां ग्रीन हाउस और पॉलीहाउस देखा. फिर इसके बारे में जानकारी जुटाने लगा. फिर मन में ठान लिया कि अपनी जमीन पर ग्रीन हाउस और पॉलीहाउस बनाकर एक शानदार नर्सरी डेवलप करूंगा. यहां फल और सब्जियों की खेती की जाएगी. ललित का कहना है कि पॉलीहाउस के लिए पिता से पुश्तैनी जमीन मांगी. शुरुआत में पिता राजी नहीं हुए, फिर धीरे-धीरे मान गए. फिर जयपुर के उद्यान विभाग से खेती करने की ट्रेनिंग ली. कुछ साल पहले एक नर्सरी की शुरुआत की. उनका कहना है कि शुरुआत में टर्नओवर लाखों में था अब करोड़ों में कमाई हो रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक ललित जोधपुर की IIT के गार्डन का प्रोजेक्ट भी संभाल रहे है. उनकी नर्सरी में इनडोर-आउटडोर दोनों तरह के पौधे मिल जाएंगे. उन्होंने ड्रिप इरिगेशन तकनीक का इस्तेमाल किया. वहां पौधे उगाए जहां पर्याप्त पानी और अच्छी मिट्टी नहीं थी. उन्होंने फैक्ट्रियों में ग्रीनरी को लेकर भी काम किया है. ललित अपनी नर्सरी में कचनार, अर्जुन, अमलतास, गुलमोहर, शेमल, किजेलिया पिनाटा, एरिका, इंडिका के साथ नींबू, सेब, आंवला, अंजीर, अमरूद, जामुन, पपीता, इमली जैसे फल भी उगाते हैं.

जोधपुर समाचार, ललीत खुशबी जोधपुर में खेती, लाखों की जॉब छोड़ की खेती, खेती से कमाई, खेती के नई तकनीक, कम पानी मिट्टी में खेती, राजस्थान समाचार ललित अपनी नर्सरी में कचनार, अर्जुन, अमलतास, गुलमोहर, शेमल, किजेलिया पिनाटा, एरिका, इंडिका के साथ नींबू, सेब, आंवला, अंजीर, अमरूद, जामुन, पपीता, इमली जैसे फल भी उगाते हैं.

ललित की शादी पाली की रहने वाली खुशबू से हुई. पत्नी सीए हैं. शादी के बाद उन्होंने भी पति का पूरा साथ दिया. खुशबू फार्म हाउस और नर्सरी का काम देखती हैं. लोगों का दावा है कि ललित ने लाखों की जॉब ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने खेती को चुना. अब फल सब्जी उगाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं.