उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए, तो चुनावी माहौल कई बार बदला। लेकिन परिणाम बीजेपी के पक्ष में ही आया और योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी आदित्यनाथ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। वे आज शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, और लगातार दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालेंगे। सांसद से लेकर सीएम बनने तक के इस सफर में उन्होंने की उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उनका दृढ संकल्प कभी नहीं डगमगाया। वहीं, लोगों के बीच योगी आदित्यनाथ को लेकर एक उत्सुकता ये भी हमेशा रहती है कि आखिर देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम योगी कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं? उनकी दिनचर्या कैसी रहती है? अगर आप भी ये जानने के इच्छुक हैं, तो चलिए आपको योगी आदित्यनाथ के बारे में और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं..

बात अगर योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या की करें, तो वे सुबह 3 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं और फिर 4 से 5 बजे के बीच वे योग करते हैं। इसके बाद योगी स्नान करके फिर पूजा-अर्चना करते हैं।

ये बात सभी जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर और वहां के मठ से पुराना नाता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वे वहां जाते रहते हैं। यहां जाकर वे मठ और मंदिर परिसर के चक्कर लगाते हैं और वहां की साफ-सफाई का जायजा भी लेते हैं।

योगी आदित्यनाथ पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं, और वे सादे भोजना का ही सेवन करते हैं। भोजन के बाद वे कामकाज में लग जाते हैं। प्रदेश में जरूरतमंद लोगों के लिए उन्होंने कई तरह की योजनाएं भी चलाई हैं।

अपने नामांकन में योगी आदित्यनाथ ने जो जानकारी दी, उसके मुताबिक उनके पास एक रिवाल्वर और एक राईफल भी है। जहां रिवाल्वर की कीमत एक लाख रुपये है, तो वहीं राईफल की कीमत 80 हजार रुपये है।

वहीं, अपने हलफनामे में योगी आदित्यनाथ ने ये भी जानकारी दी थी कि उनके पास खुद का कोई वाहन नहीं है। बात अगर उनके घर की करें, तो योगी आदित्यनाथ लखनऊ में स्थित सरकारी मुख्यमंत्री आवास में रहते हैं। वहीं, बीच-बीच में वे गोरखपुर भी जाते रहते हैं क्योंकि यहां से उनका पुराना नाता है।

बात अगर उनकी संपत्ति की करें, तो इस बार हुए यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भरे अपने नामांकन में योगी आदित्यनाथ ने इस बार में जानकारी दी थी। शपथ पत्र के मुताबिक, उनकी संपत्ति में 59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है, जो पिछले 4 साल में बढ़ी है।