टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में पिछले कुछ सालों से लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी बड़ी वजह है दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली नेक्सन और पंच जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। टाटा पंच और नेक्सन कुछ महीनों से टॉप 10 कारों की सूची में अपनी जगह बना रही हैं।
कुछ महीने ऐसे भी रहे जब टाटा पंच ने बिक्री में मारुति की टॉप सेलिंग कारों को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि, अब मारुति ने अपनी एक पुरानी एसयूवी को नए अवतार में ला कर वापसी कर ली है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा की जिसकी बिक्री लगातार गिर रही थी। लेकिन कंपनी ने इसे नए अवतार में लॉन्च कर इसे बाजार से बाहर जाने से बचा लिया।
बिक्री की बात करें तो, मारुति ब्रेजा की बीते जनवरी महीने में 14,359 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं टाटा मोटर्स पंच की 12,006 यूनिट्स की बिक्री कर पाई। आंकड़ों से साफ है कि मारुति ब्रेजा का नया मॉडल ग्रहकों को खूब पसंद आ रहा है।
नई फेसलिफ्ट ब्रेजा ने अपनी गिरती हुई बिक्री की संभाल लिया है और यह ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर और बलेनो के बाद कंपनी की चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है।
मारुति ने नई ब्रेजा फेसलिफ्ट को जून 2022 में लॉन्च किया था। इसे 7.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। नई ब्रेजा में अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स मिलते हैं। इसमें नए हेडलाइट और टेल लाइट यूनिट के साथ नया बॉक्सी डिजाइन शामिल है जो पहले से अधिक अपीलिंग है।
इंजन की बात की जाए तो, नई ब्रेजा में 1.5-लीटर, K12C पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 बीएचपी की पॉवर और 138 एनएम का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है। कंपनी इसे सीएनजी में भी उपलब्ध करती है।
टाटा पंच की बात करें तो, इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।
टाटा पंच को जल्द ही आई-सीएनजी मॉडल में भी लॉन्च किया जा सकता है। टाटा पंच को GNCAP क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दिया गया है।