लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में UPPSC PCS Result 2022 जारी किया था. इस परीक्षा में कई उम्मीदवारों की मेहनत रंग लाई और उनका यूपी में PCS Officer के पदों पर चयन हुआ. UPPSC PCS की परीक्षा के लिए कई लोगों ने घर-बार छोड़कर दूसरे शहरों में रहकर पढ़ाई की, तो किसी ने PCS Officer की चाहत में नौकरी छोड़ दी. ऐसे ही कहानी है प्रयागराज के उत्कर्ष की, जिन्होंने UPPSC के लिए इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ दी थी.

UPPSC PCS की चाहत में उत्कर्ष ने छह साल तक इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी की और बाद में नौकरी छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के बाद उत्कर्ष ने अपना पूरा ध्यान UPPSC PCS की तैयारी में लगा दिए और अपने ख्वाइश को पूरा किया. उत्कर्ष को UPPSC PCS की परीक्षा में प्रबंधक राज्य संपत्ति में पहला स्थान मिला है.

उत्कर्ष मूलरूप से यूपी के प्रयागराज के रहने वाले हैं. उन्होंने शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद से ही सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी थी. उनके पिता इलाहाबाद हाई कोर्ट में संयुक्त निबंधक न्याय पीठ के सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उनका छोटा भाई भी वकालत कर रहा है. उत्कर्ष पढ़ाई के प्रति काफी जुझारू थे. उनकी माता का सपना था कि मेरा बेटा बड़ा होकर अधिकारी बने. उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए तैयारी में लग गए. उन्हें सबसे पहले रेलवे में इंस्पेक्टर के पद पर काम करने का मौका मिला. लेकिन वे इस पद से संतुष्ट नहीं थे. इसीलिए वे साथ में UPPSC PCS की तैयारी में लगे रहे.