लखनऊ। पिछले दिन लखनऊ सहित कई जिलों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना रहा, लेकिन आगामी 26 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बरसात की संभावना बहुत कम है। मंगलवार की सुबह तेज धूप ने इसका संकेत दे दिया है। मौसम विभाग मानें तो 26 अगस्त तक पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा लखनऊ सहित करीब 45 जिलों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, 27 अगस्त से मानसून फिर से रफ्तार पकड़ सकता है।
आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, हवा में कम दबाव वाले क्षेत्र के लिए जिम्मेदार ट्रफ लाइन वर्तमान में उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों से सटकर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही है। इसलिए प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना बहुत कम दिख रही है। हालांकि, इस दौरान मध्य प्रदेश से सटे जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। कुछ अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान थोड़ी गर्मी के साथ दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
राज्यस्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती के साथ दक्षिणी उत्तर प्रदेश के चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, जालौन, झांसी, ललितपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार दिनों तक इन जिलों में भी आसमान साफ रहेगा।
सोमवार को राजधानी समेत अधिकतर जिलों का दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। बारिश के आसार कम हैं। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आस पास रह सकता है।