एएसबीए सुविधा के तहत “Onlinesbi” पर बोली लगा सकते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए, यहां किसी भी शाखा में जाकर आवेदन पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है. इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ताओं को www.onlinesbi.com पर लॉग इन करना चाहिए और e-services >> Demat & ASBA services>> IPO (Equity) ASBA or IPO (Debt) ASBA option पर जाना होगा.

एसबीआई का कोई भी ग्राहक, जिसके पास बचत या चालू खाता है, इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लिए पंजीकरण कर सकता है. एसबीआई के सभी ग्राहक, चाहे उनका खाता किसी भी शाखा में क्यों न हो, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एएसबीए के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक द्वारा उच्चतम मूल्य बोली की कुल राशि पर होल्ड लगाया जाएगा. आवंटन के आधार पर आवेदन राशि अंतिम रूप देने तक अवरुद्ध रहेगी.

शेयर आवंटन के बाद खाता डेबिट किया जाएगा. यदि आवेदक द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत है, तो बोली अस्वीकार की जा सकती है और बैंक किसी नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा.

IPO से जुड़ी जरूरी बातें
अगर किसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 90-100 रुपये रखा गया है. निवेश 90 रुपये की बोली लगाता है, मगर कीमत 98 निकलती है, तो उसे एक भी शेयर नहीं मिलेगा. इसका अर्थ है कि निवेशक की बोली निरस्त कर दी जाती है. अगर लगता है कि इस आईपीओ को हाथोंहाथ लिया जाएगा और वैल्यूएशन भी वाजिब नजर आता है, तो प्राइस बैंक की ऊपरी सीमा पर आईपीओ के लिए बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ के लिए 100-110 रुपये का प्राइस बैंड है, तो आईपीओ के लिए 110 रुपये की बोली लगाई जा सकती है.