नई दिल्ली. राष्ट्रपिता कहे जाने वाले मोहनदास करम चंद्र गांधी ने अहिंसा के नारे के साथ भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी. महात्मा गांधी 30 जनवरी 1948 को एक प्रार्थना सभा के लिए जा रहे थि कि अचानक नाथूराम गोडसे ने उन पर गोली चला दी. नाथूराम गोडसे ने भारत के विभाजन के लिए महात्मा गांधी को ही जिम्मेदार ठहराया था. इस घटना में पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था.

‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर 1984 की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी थी. दिल्ली में सफदरजंग रोड स्थित आवास से निकलने के दौरान गांधी को कई गोलियां मारी गई थीं. उन्हें तत्काल एम्स ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके.

इंदिरा गांधी के निधन के बाद उनके बेटे राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री पद संभाला और वह 1989 तक इस पद पर रहे. 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में चुनावी रैली के दौरान एक महिला आत्मघाती ने राजीव गांधी की हत्या कर दी.

अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान देश का नेतृत्व करने वाले 16वें अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 14 अप्रैल, 1865 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले को जॉन विल्क्स बूथ ने अंजाम दिया था जो वाशिंटगन के एक थिएटर से जुड़ा था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की 22 नवंबर 1963 को डलास में हत्या कर दी गई थी.

बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 15 अगस्त 1975 को ढाका में हत्या कर दी गई थी.

रावलपिंडी में 27 दिसंबर 2007 को एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी थी.

पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से पूरी दुनिया शॉक में है. लगभग हर एक बड़े राष्ट्राध्यक्ष ने इस घटना पर शोक जताया और निंदा की. हालांकि यह पहली ऐसी घटना नहीं है, जब किसी वैश्विक नेता की खुलेआम हत्या की गई हो. आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे 10 नेताओं के बारे में जिनकी हत्या ने पूरी दुनिया हिला दिया.