मेरठ. हस्तिनापुर पुलिस ने गुरुवार को कच्ची शराब माफिया के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान दो भट्ठी नष्ट की गईं, जबकि पांच हजार लीटर लहन मौके पर ही नष्ट किया गया। पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मौके से तीन माफिया को भी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी केपी सिंह राठौर ने बताया कि आबकारी टीम के साथ संयुक्त रूप से शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान दूधली खादर से कुंडा गांव की ओर जाने वाले रास्ते के पास जंगल से दो शराब की भट्ठियां चलती मिलीं। मौके पर भट्ठियां चलाते हुए तीन माफिया सुखवंत सिंह निवासी दूधली, शंकर वडनगर व दरबार सिंह निवासी कोरेवाला परीक्षितगढ़ को गिरफ्तार किया है।
मौके से 60 लीटर कच्ची शराब, भट्ठी व उपकरण बरामद किए गए। दस दौरान लगभग पांच हजार लीटर लहन भी नष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पूर्व भी प्रातः के समय भी भीकुंड तिराहे से एक व्यक्ति से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। पूछताछ मे उसने अपना नाम जयंत उर्फ जुगनू निवासी कुंहैडा बताया है। थाना प्रभारी का कहना कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।