मेरठ। सैन्य अधिकारी के दस्तावेजों से अपराधियों ने ढाई लाख रूपये का लोन ले लिया। ईएमआई (समान मासिक किस्त) नहीं जमा करने पर बैंक ने सैन्य अधिकारी के घर नोटिस भेजा। तब उन्हें लोन के बारे में पता चला। सैन्य अधिकारी की पत्नी ने एसएसपी से शिकायत की है।

रोहटा रोड निवासी रामदुलारी ने बताया कि उनके पति रजनीश कुमार सैन्य अधिकारी है। जो पंजाब के भटिंडा में तैनात है। एक साल पहले अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से उनके पति के दस्तावेजों पर ढाई लाख रुपये का लोन फर्जी तरीके से ले लिया। लोन की किश्त नहीं देने पर बैंक ने उनके घर नोटिस भेजा। ढाई लाख रुपये के लोन के बारे में पता चलते ही सैन्य अधिकारी व उनकी पत्नी के होश उड़ गए। महिला ने अपने पति को जानकारी देने के बाद संबंधित थाने में शिकायत पत्र दिया। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

बुधवार को महिला अपने बच्चों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची और घटना के बारे में पुलिस को बताया, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने साइबर सेल राघवेंद्र सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिस बैंक ने लोन दिया गया है, उनके अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया।