उत्तर प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में 24 मई के बाद बाजार खोले जा सकते हैं। सुबह से शाम आठ बजे तक बाजार खुलेंगे। हालांकि, इस दौरान वीकली लॉकडाउन पहले की तरह बरकरार रहेगा।

सूत्रों का कहना है कि सरकार के आला अधिकारी इस पक्ष में है कि अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बाजारों को खोलना जरूरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बाजार खोलने का निर्णय ले सकती है। हालांकि, इस दौरान बढ़ते ब्लैक फंगस के मामले को लेकर भी सरकार सक्रिय है। लेकिन बावजूद उसके बाजार खुलने के पूरे आसार हैं।

आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने भी बाजार को खोलने की बात कही है। इस दौरान शनिवार और रविवार को पहले की तरह बंदी रहेगी। ताकि बाजारों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जा सके। जानकारों का कहना है कि प्रदेश में अब बंदी की आवश्यकता नहीं है। जानिए 24 मई के बाद क्या रहेगा खुला ओर क्या रहेगा बंद?, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर