5.Blogging-
Lockdown में पैसे कमाने का popular तरीका blogging है। अगर आप भी इस lockdown का फायदा उठाना चाहते है, तो blogging एक उत्तम तरीका है पैसे कमाने का। घर बैठे online पैसे कमाने की बात करे, तो सब blogging के बारे में ही बताते है। क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का। blogging यानि किसी विषय पर जानकारी लिखना। इसके लिए आपकी writing skill अच्छी होनी चाहिए साथ ही आपको उस विषय के बारे आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।

आप किसी चीज़ में expert है, जैसे cooking, technology, gym, poetry, sports, business तो उस field में आप blogging start कर सकते है। इसका आपको यह फायदा होगा की आपको नया content लिखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। और आप readers की comments का जबाब भी दे पाएंगे।

एक बार जब आपने blogging शुरू कर दी उसके बाद आप Advertising, Sponsored post, और Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है। पैसे कमाने के ओर तरीके जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं