7.Affiliate Marketing-
Affiliate marketing के बारे में अबतब आपको थोड़ी जानकारी तो मिली ही होंगी। अब हम विस्तार से जानते है affiliate marketing क्या है और कैसे हम इस lockdown में पैसे कमाए सकते है। हर कोई seller अपने product को online sell नही कर पाता, इसलिए उसे affiliate marketing का सहारा लेना पड़ता है। ताकि उससे वह अपने products का ज्यादा sell और marketing कर सके।
इसमें अगर कोई कंपनी अपने products को sell नही कर पाती है, तो वो दुसरो को सेल करने को बोलेंगी और उसका कुछ percentage बेचने वाले को मिलेंगा। इसे ही affiliate marketing कहते है। Affiliate Marketing से आप बहोत पैसे कमा सकते हो। आपके पास सिर्फ किसी भी product को sell करने का talent होना चाहिये। फिर आप बाकि सब तरीकों से ज्यादा पैसा affiliate marketing से कमा सकते हो।
आप E-commerce selling sites जैसे Amazon और Flipkart से affiliate marketing शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ भी invest करना नही पड़ता। Flipkart या amazon के affifiate program में join करने के बाद आपको हर product का affiliate link मिलेगा। जब कोई भी user उस link से product खरीदता है, तब उसक कुछ percentage commission आपको मिलता है। आपको सिर्फ ये link ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचानी होती है। आप अपने social media accounts पर भी यह link share कर सकते है। पैसे कमाने के ओर तरीके जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं