अमरोहा. आमतौर पर सरकारी विद्यालयों के प्रति लोगों की धारणा आज भी नकारात्मक ही है, लेकिन जिले के गजरौला ब्लाक में गंगाधाम तिगरी में प्राथमिक विद्यालय को देखकर लोगों की सोच बदल जाएगी. विद्यालय में पढ़ने वाले इन बच्चों की पढ़ने की दक्षता को देखकर कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे भी पीछे रह जाएंगे. यहां के प्रधानाचार्य इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय का भी दर्जा मिला हुआ है.

यह विद्यालय पूरे क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के लिए जाना जाता है. यह सब हो सका है प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह की मेहनत और कुछ नया करने के जुनून से. उन्होंने अन्य प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रेरित किया और यहां की शिक्षण व्यवस्था चमक गई. व्यवस्था परिवर्तन के लिए जोगिन्द्र सिंह ने काफी मेहनत की है. जनपद के अन्य शिक्षक भी इनसे प्रेरणा ले रहे हैं. यहां के बच्चें तकनीक के सहारे पढ़ाई कर रहे हैं.

वर्ष 2015 में जोगिन्द्र सिंह की प्रधानाध्यापक रूप में प्राथमिक विद्यालय में तैनाती हुई. उन्होंने सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों के भ्रम को तोड़ने व व्यवस्था परिवर्तन की ठान ली और इसी में अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया. सबसे पहले उन्होंने विद्यालय के भौतिक वातावरण को सुंदर और आकर्षक बनाने का कार्य प्रारंभ किया. यहां पर आधुनिक व्हाइट बोर्ड, ग्रीन बोर्ड की भी व्यवस्था है. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिये पहले योगा और पीटी को उन्होंने प्रार्थना सभा में शामिल किया.

इस स्कूल में प्रवेश करते ही मन प्रसन्न हो जाता है. आकर्षक मुख्य प्रवेश द्वार, मैदान में चारों ओर लगाए गए सुंदर पेड़-पौधे, साफ-सुथरे और आकर्षक क्लास रूम, वाशिंग स्टेशन सहज ही यहां आने वाले हर व्यक्ति का ध्यान खींच लेता है. जिले में शायद यह अपनी तरह का एकमात्र स्कूल है, जो किसी भी तरह से निजी पब्लिक स्कूलों से कम नहीं है. वर्तमान में 300 से भी अधिक बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. पिछले साल स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में विद्यालय को तथा प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह को जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक ही दिन सात पुरस्कार दिए गए थे.