नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी का संक्रमण भले ही दुनियाभर में आर्थिक मंदी का प्रमुख कारण बना हो लेकिन इसके बावजूद भारत के जॉब मार्केट इसका ज्यादा प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। तेजी से फैलने वाले नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे और प्रसार के बावजूद पिछले दो-तीन महीनों में देश में नई भर्तियां होती रही हैं। अगर आप भी नौकरी खोज रहे हैं, तो आपको हम यहां ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आवेदन के जरिए आप बेहतरीन सैलरी पा सकते हैं।
30 अप्रैल है आवेदन की आखिरी तारीख
भारतीय सेना केंद्र रूड़की में ग्रुप बी और सी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती का विज्ञापन 12 मार्च के रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ था। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2022 तक निर्धारित की गई है।
भारतीय सेना में ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां
भारतीय सेना (बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप) केंद्र रूड़की ने ग्रुप बी और सी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा है, वह जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।
आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन करने वाले उम्मीदवार प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ पूरा आवेदन विधिवत रूप से पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा दिए गए पते पर आवेदन शुल्क रसीद सहित 22 अप्रैल, 2022 तक पहुंचा सकते हैं।
रजिस्ट्रार, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, वडोदरा, ब्लॉक नंबर 9, सीआईओ गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस,
शैक्षणिक योग्यता व पात्रता शर्तें
ट्रिपल आईटी, वडोदरा में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उममीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अकादमिक अनुभव भी होना जरूरी हैं। शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता संबंधी शर्तों एवं अधिक जानकारी के लिए ट्रिपल आईटी, वडोदरा की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यहां प्राप्त करें नोटिफिकेशन
आवेदन पत्र की कॉपी डाउनलोड करने और पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ट्रिपल आईटी, वडोदरा की अधिकारिक वेबसाइट iiitvadodara.ac.in पर आधिकारिक अधिसूचना उपलब्ध है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
कब और कहां करना है आवेदन
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, वडोदरा (ट्रिपल आईटी) वडोदरा ने अपने यहां रिक्त फैकल्टी पदों (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 एवं 2) को भरने के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए है। यूजीसी और एआईसीटीई के मानदंडों के अनुसार, पात्रता और योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में अपना आवेदन दिए गए पते पर जमा कर सकते हैं।