
रोहटा. रोहटा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात सेंटर से गन्ना लेकर किनौनी मिल में गन्ना डालकर वापस लौट रहे ट्रेक्टर ड्राइवर के साथ बदमाशों ने मारपीट कर बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्रॉला लूट लिया था। ड्राइवर को बांधकर गन्ने के खेत में छोड़ गए थे और कटे की बट मारकर घायल कर दिया था। लगदी वह मोबाइल भी छीन कर ले गए थे। बाद में पीड़ित ने रोहटा थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉला को बरामद कर लिया है।
अंकित पुत्र उधम सिंह निवासी चिंदौडी किराए पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। किनौनी मिल में गन्ना में ट्रैक्टर ट्रॉली चला रखा है। वह शाम को गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लेकर मिल गन्ना डालने गया था जब वहां से गन्ना डालकर लौट रहा तो केथवाड़ी चौराहे के पास कुछ अज्ञात बदमाश आए और मारपीट करने लगे और सिर में कट्टे के बट मार घायल कर दिया। जिसके बाद वह अंकित को बांधकर गन्ने के खेत में डाल गए। सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो उसको खोला और जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने 1 सप्ताह बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है। बताया गया कि बदमाश पहले तो ट्रैक्टर वाले को शामली बेचने का प्रयास कर रहे थे वहां नहीं बिका तो वह मुजफ्फरनगर के शाहपुर में ले गए। जहां पर पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और तुम से पूछताछ करने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर रोहटा ले आई।
पुलिस के मुताबिक, रवि चौहान पुत्र विक्रम ज्वालापुर थाना हरिद्वार वह विशाल पुत्र राजकुमार मुकीम पुरा थाना बिनौली जिला बागपत को ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया है। जिनको पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है और ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर थाने ले आई।
धमाकेदार ख़बरें
