मेरठ। मेरठ के ब्रहमपुरी क्षेत्र के लिसाडी रोड पर शनिवार को बिजली के तार की निकली चिंगारी से एक पेंट की दुकान में आग लग गयी। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों का नुकसान हो गया।
बिजली की लाइन से निकली थी चिंगारी
लिसाड़ी रोड रशीदनगर मेन रोड पर शमशाद की पेंट की दुकान है। ऊपरी मंजिल पर गोदाम बना रखा है। शनिवार की दोपहर दुकान के सामने से गुजर रही बिजली लाइन से निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गई। स्टूडेंड सेवा समीति के अध्यक्ष करार हुसैन ने दुकान में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची लेकिन गाड़ी पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने पानी रेत डालकर आग बुझाई। आग लगने के दौरान आसपास के लोगों ने दुकानें बंद कर ली। आग लगने से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।