अयोध्या. एक ही जाति के प्रेमी जोड़े की लाशें गुरुवार सुबह गांव के बाहर आम के पेड़ से फंदे के सहारे झूलती मिलीं तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह शौच को निकले लोग एक साथ दो झूलती लाशें देखकर भौंचक्के रह गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जाच पड़ताल की तो युवक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ. सुसाइड लेटर में लिखा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे इसलिए उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया.
उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने गांव के बाहर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली. मामला अयोध्या के थाना महराजगंज के ऐमी आलापुर गांव का है. युवक और युवती ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को मौत के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार ऐमी दूबान निवासी बरसाती निषाद की बेटी का ऐमी अलापुर निवासी गुरुमिलन निषाद के बेटे जितेंद्र के साथ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.
लड़की के परिजनों की शिकायत पर जितेंद्र को इस मामले में दिल्ली पुलिस जेल भेज चुकी थी, जो कुछ दिन पहले जेल से छूट कर घर आया था. गुरुवार को गांव के बाहर एक साथ दोनों प्रेमी युगल जोड़े की लाश झूलती देख क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद होने के संदर्भ में भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.