एटा. एटा के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव कुतुकपुर स्थित खेत में चार अप्रैल को किशोरी का शव (कंकाल) मिलने से सनसनी फैल गई थी। किशोरी की हत्या प्रेमी ने ही किसी और युवक से बात करने के शक में दुपट्टे से गला दबाकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा रविवार को कर दिया।
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने पुलिस लाइन में बताया कि थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव गोकुलपुर निवासी ऋषिपाल की पुत्री रूबी (17) की हत्या गांव के ही लुक्का उर्फ रामसेवक ने की थी। हत्यारोपी को सर्विलांस और थाना पुलिस की टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि लुक्का की गांव में आटा चक्की है। यहां पर किशोरी आटा पिसाने जाती थी।
करीब नौ माह पहले दोनों में मुलाकात के बाद प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद आरोपी ने एक सिम किशोरी को बात करने के लिए दे दी। जिसे किशोरी ने कीपैड वाले मोबाइल में डाल लिया। दोनों के बीच इस नंबर से बातें होती रहती थीं। कुछ समय से किशोरी का फोन नंबर ज्यादातर बिजी आने लगा। इसको लेकर लुक्का को शक पैदा हो गया कि वह किसी और से बात करती है।
एएसपी ने बताया कि 27 मार्च को किशोरी खेतों में घास लेने के लिए गई थी। तभी लुक्का ने पीछा किया और खेत में किसी और से बात करते पकड़ लिया। लुक्का ने पूछा कि किससे बात करती है इसके चलते दोनों में झगड़ा हो गया। यहां पर गुस्से में रूबी के दुपट्टे से ही उसने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पड़ा छोड़कर चला आया। बाद में जानवरों ने शव को विकृत कर दिया। इसकी वजह से कंकाल रूप में मिला था। आरोपी से दोनों मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं।