मेरठ। मेरठ के सदर थानाक्षेत्र के भूसा मंडी में हुए सलीम हत्याकांड के बारे में जिसने भी वहीं सन्न रह गया। यहां एक भाई ने अपनी बहन के सामने ही उसके प्रेमी को बुरी तरह मारपीट करने के बाद उसे गोलियों से भून डाला। बहन भाई के पांव पकड़े प्रेमी की जिंदगी बख्शने की भीख मांगती रही लेकिन भाई इस कदर आपा खो चुका था कि उसने बहन की एक न सुनी और उसकी आंखों के सामने ही उसके प्रेमी की जान ले ली।

पुलिस वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके आरोपी भाई की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं इस हत्याकांड की पूरी कहानी को जब प्रेमिका ने रो रोकर बयान किया तो हर किसी का दिल पसीज गया। हर कोई यही कह रहा था कि अगर दोनों एक दूसरे को चाहते थे तो दोनों की शादी करा देते। आगे पढ़ें कैसे भाई ने पंचायत में एलान के बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

जगह मेरठ का सदर थानाक्षेत्र की भूसामंडी, समय देर रात पौने तीन बजे। क्षेत्र निवासी एक युवती के परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे। एक परिवार के सभी लोग सोए हुए थे कि अचानक युवती के भाई की आंख खुली, उसने बातचीत की आहट सुनी तो बहन के कमरे में झांककर देखा तो बहन के प्रेमी को उसके कमरे में बैठा देखा। यह देखकर भाई ने आपा खो दिया और दोनों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अन्य परिजन भी उठ गए और प्रेमी युगल के साथ लाठी डंडो से जमकर पीटा।

प्रेमी सलीम को बचाने के लिये भाई के सामने प्रेमिका गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वह नहीं माना। गोली मारने से पहले सलीम को खूब पीटा गया, जिसके बचाव में कई लाठी युवती ने अपने शरीर पर भी खाईं। बताया गया है कि जैसे-तैसे कर युवती ने सलीम को वहां से भगा दिया। ज्यादा चोट लगने के चलते वह तेज नहीं भाग पाया और कुछ दूरी पर आरोपियों ने दौड़कर उसको पकड़ लिया और सिर पर सटाकर गोली भी मार दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सलीम के साथ अपनी बेटी को खूब पीटा है। रात में 2:45 बजे सलीम युवती के पास पहुंचा था। तभी युवती का भाई मोहसिन आया और दोनों को कमरे में बंद कर लिया। बताया गया कि दोनों को कमरे में बंद करके मोहसिन व उसके भाईयों ने पीटा। युवती को अपनी जान की परवाह नहीं थी, वह बार बार सलीम को वहां से भगाने की फिराक में थी।
युवती अपने भाईयों के सामने गिड़गिड़ाती रही कि सलीम को छोड़ दो। अगर आपको मारना है कि मुझे मार दो। इसकी कोई गलती नहीं है। लेकिन परिजनों ने उसकी एक नहीं सुनी। सलीम को मोहसिन ने गोली मारी है। युवती ने बताया कि दो साल से उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन उसके भाई आपत्ति करते थे। मोहसिन सलीम से नफरत करता था और उसको मारने की धमकी भी दे चुका था।

पंचायत में दी थी मारने की धमकी
शुक्रवार को भी युवती और सलीम के प्रेम प्रसंग को लेकर भूसा मंडी में पंचायत हुई थी। मोहसिन ने साफ कहा था कि वह अपनी बहन की शादी सलीम से नहीं कर सकता। सलीम नहीं माना तो वह उसकी हत्या कर देगा। इस धमकी के बाद भी सलीम नहीं माना।

युवती ने फोन किया तो वह रात में ही उनके घर पर पहुंच गया। लेकिन उसे शायद ही इस बात का अंदाजा था कि जिस प्रेमिका के साथ वह जीवन भर साथ रहने के वादे कर रहा था, उसी के भाई दोनों को चंद ही मिनट के भीतर उसकी प्रेम कहानी का इस तरह खौफनाक अंत कर देंगे।