प्रतीकात्मक चित्र

 मुरादाबाद। मेरठ जिले से 150 किलोमीटर छजलैट थाने आई युवती ने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाया। युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती थी। इसी कंपनी में छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक भी काम करता था।

दोनों में जान पहचान के साथ ही एक साल पहले प्रेम संबंध भी हो गए थे। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब युवक और उसके घर वाले शादी करने को मना कर रहे हैं। युवती का आरोप है कि एक सप्ताह पहले युवक झूठ बोलकर उसे छोड़कर अपने घर भाग आया था।

रविवार को पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में युवती ने दगाबाज प्रेमी को सबक सिखाने के लिए कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में शाम तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। पुलिस शिकायत और आरोपों की जांच कर रही है।