
लखनऊ। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या से लेकर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों से जहां पूरे विश्व के रामभक्तों और पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। वहीं देशी-विदेशी श्रद्धालुओं और मेहमानों के सामने अयोध्या की बदली हुई तस्वीर नजर आएगी।
जानकार बताते हैं कि मार्च 2017 से पहले श्रीराम जन्मभूमि विवाद के चलते अयोध्या राजनीतिक खींचतान और विकास की दृष्टि से उपेक्षा का शिकार रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही अयोध्या को अपनी प्राथमिकता में रखा। इसके लिए एक मुकम्मल कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ा गया।
नतीजा ये हुआ कि बीते साढ़े छह साल में अयोध्या विकास की दौड़ में सबसे आगे है। सरकार ने एक ओर जहां फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को आगे बढ़ाया। वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण शुरू कराकर रामनगरी को पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर लाने का प्रयास किया है।
धमाकेदार ख़बरें
