
अहमदाबाद। विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए हैं। मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 34वें ओवर में कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। हेड 100 और मार्नश लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं।
धमाकेदार ख़बरें
