लखनऊ । लखनऊ के अर्जुनगंज इलाके में सीएम योगी की फ्लीट की एक बोलेरो अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर वह कई वाहनों से टकरा गई।
लखनऊ के अर्जुनगंज इलाके में सीएम योगी की फ्लीट की एक बोलेरो अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर वह कई वाहनों से टकरा गई। इस हादसे में कई पुलिसकर्मी और कई आम आदमी घायल हो गए हैं। घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। मौके पर पुलिस कमिश्नर-डीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। प्रमुख सचिव ग्रह संजय प्रसाद और पुलिस कमिश्नर, डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौके पर मौजूद।
पुलिस वालों के अलावा आम लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं।