प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर जिले में पहुंच गए हैं। पीएम रेल हादसे का निरीक्षण करेंगे और घायलों से भी मुलाकात करेंंगे। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ हैरान हैं! यह 5 दिनों में दृष्टि में 100% तक ठीक कर देता है: बिस्तर से पहले डाल
75 साल की उम्र में भी अपनी नजर को पहले जैसा करे । सोने से पहले 2 बूँदें और बस काम हो गया ।
ऑपरेशन और इंजेक्शन के बिना नज़र 100% ठीक होगी।
6 दिनों में ही रक्तवाहिकाएँ 18 साल की उम्र जैसी हो जाएँगी! बस रोज सुबह खाली पेट यह करना है
ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग की। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने राहत कार्यों समेत अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
#WATCH | Odisha: Visuals from the site of #BalasoreTrainAccident where PM Modi has reached to take stock of the tragic accident that has left 261 people dead and over 900 people injured so far.#OdishaTrainAccident pic.twitter.com/fkcASxgZu1
— ANI (@ANI) June 3, 2023
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान मौके पर हैं। राहत बचाव का काम खत्म हो चुका है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वैष्णव ने शनिवार को कहा कि रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे।
कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। तभी दूसरी ट्रेन यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट पटरी से उतरे डिब्बों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पटरियों पर गिरने से पहले डिब्बे हवा में उछल गए। दोनों ट्रेनों के सत्रह डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई के रास्ते में थी। इस हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं।