नई दिल्ली: पूरे देश में होली के रंग बिखरे हुए हैं, सोशल मीडिया पर हर कोई अपने होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज ने भी अलग-अलग अंदाज में होली मनाई है. लेकिन इन सबसे खास अंदाज में नजर आ रही हैं ‘मिर्जापुर 2’ की सीधी-सादी साड़ी पहनने वालीं माधुरी यादव यानी एक्ट्रेस ईशा तलवार ने, जो पूल पार्टी एंजॉय करते हुए होली के रंगों में सराबोर नजर आ रही हैं. ईशा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.

पूल में खेली जमकर होली
ईशा तलवार ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. तस्वीरों में ईशा फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. उनके दोस्त भी इस पार्टी के दौरान पूल में ही नजर आ रहे हैं. सबके चेहरों पर गुलाबी और हरा रंग लगा हुआ है. वहीं इन चार तस्वीरों सबसे आखिरी वाली में ईशा मस्ती के साथ कुछ खाती हुई नजर आ रही हैं.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
इन तस्वीरों को देखकर लोगों को ईशा तलवार के इस रूप पर आश्चर्य हो रहा है. वह बार-बार यहां ईशा को माधुरी भाभी कहकर बुला रहे हैं. कुछ ने कमेंट बॉक्स में ‘मुन्ना भैया’ को भी याद किया है. आपको बता दें कि ‘मिर्जापुर 2’ में ईशा तलवार ने माधुरी यादव त्रिपाठी का किरदार निभाया है, जो मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी और कालीन भैया की बहू है.

‘मिर्जापुर 3’ का है इंतजार
गौरतलब है कि लोगों को ‘मिर्जापुर 3’ का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि इस आने वाले सीजन में बाजी पलटने की उम्मीद की जा रही है. इस सीजन में ईशा तलवार ज्यादा दमदार अंदाज में नजर आएंगी. वहीं वीणा भाभी यानी रसिका दुग्गल भी ‘मिर्जापुर’ की गद्दी की लालच में नजर आने वाली हैं. वहीं दूसरी ओर गोलू गुप्ता का किरदार भी एक डॉन की तरह नजर आएगा.