मऊ. माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और लेडी डॉन के नाम से मशहूर हो चुकी अफशां अंसारी को पुलिस लगातार खोज रही है. उसे पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस बीच अफशां अंसारी को लेकर लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है ताकि वह विदेश न भाग पाए. बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी को लेकर मऊ पुलिस की शिकायत पर सरकार ने लुक आउट नोटिस जारी किया है.
दरअसल, ऐसी खबर आई थी कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी विदेश भागने की फिराक में है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मार्गों और एयरपोर्ट पर लुक आउट नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. अफशां अंसारी की तलाश पुलिस बड़ी शिद्दत से कर रही है और अब उस पर 75000 का इनाम घोषित किया गया है. अफशां पर मऊ में 25000 और गाजीपुर में 50000 का कुल इनाम रखा गया है.
वहीं, मऊ की पुलिस टीमें लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मऊ पुलिस के इस इनपुट के आधार पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया कि माफिया की पत्नी कहीं विदेश भागने की फिराक में है. इस बीच दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में विकास कंसट्रक्शन की मालकिन अफशां अंसारी और उसके भाई साजिद रजा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद अब 75000 का इनामी लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है.
क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सूचना चस्पा कर दिया गया है. अफशां अंसारी को लेकर सूचना मिली थी कि वह विदेश भागने की फिराक में थी. इसके बाद लुक आउट नोटिस जारी करते हुए इसकी तलाश ज्यादा तेज कर दी गई है. अफशां अंसारी अपने पति माफिया मुख्तार अंसारी का बड़ा साम्राज्य देख रही है, लेकिन इसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है.