मुम्बई। एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो रही बडी-बडी फिल्मों के बीच अब बॉलीबुड के बडे प्रोडयूसर महाभारत का निर्माण करने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी, जिसे 5डी में बनाया जाएगा। फिल्म में रणबीर सिंह ओर अक्षय कुमार सहित कईं बडे सितारे नजर आएंगे।

भारत के सबसे बडे महाकाव्य महाभारत को लेकर बॉलीबुड हमेशा से ही आकर्षित रहा है। महाभारत को लेकर टीवी सीरियल तो कईं बनें, लेकिन अब तक बॉलीबुड में महाभारत पर एक ही फिल्म का निर्माण हुआ है। यह फिल्म बनाई थी अपने समय के मशहूर फिल्म निर्माता एजी नाडियाडवाला ने। कहा जाता है कि अभिनेता दारा सिंह के अभिनय से सजी इस फिल्म ने अपने समय में कामयाबी का इतिहास रच दिया था। अब एजी नाडियाडवाला के बेटे फिरोज नाडियाडवाला एक बार फिर से वही इतिहास दोहराने की तैयारी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि हेरा फेरी और वेलकम जैसी फिल्में बना चुके फिरोज नाडियाडवाला अब फिल्म महाभारत का निर्माण करने की तैयारी में है। यह फिल्म करीब 3 घंटे की होगी। कौरव और पांडव की कहानी बयां करने वाले इस महापुराण को पर्दे पर पहली बार बीआर चोपड़ा ने पेश किया था। चर्चाएं हैं कि फिरोज नाडियाडवाला द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म में बॉलीबुड के नामी अभिनेता नजर आएंगे।

इस प्रोजेक्ट को हाथ में लेने के पीछे फिरोज नाडियाडवाला का मकसद महाभारत को भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म बनाना है। बताया जा रहा है कि इस मूवी की स्क्रिप्ट पर पिछले 4-5 सालों से काम चल रहा है, लेकिन इसके प्री-प्रोडक्शन में मेकर्स अभी और कुछ साल लगाएंगे। ऐसे में ये मूवी 2025 में बनकर तैयार हो पाएगी और दिसंबर 2025 में रिलीज की जाएगी। ओरिजनल तो हिंदी में बनेगी लेकिन इसे दूसरी भाषाओं में डब कर पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।

पूरे तथ्य तो अभी सामने नहीं आए है, लेकिन बताया जा रहा है कि महाभारत का निर्माण करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से होगा ओर यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। खबरों में कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, परेश रावल, नाना पाटेकर, अनिल कपूर समेत कईं बडे कलाकारों को कास्ट किया जाएगा। हालांकि कौन क्या रोल प्ले करेगा, ये अभी क्लियर नहीं है। इसके अलावा मेकर्स नई और जानी-मानी एक्ट्रेसेस को भी कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं। चर्चा है कि इसमें साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स भी अहम रोल निभाते हुए दिखाई देंगे।

महाभारत में होने वाले एक्शन सीनों पर भी काफी मेहनत की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसमें दिखाए जाने वाले अधिकतर एक्शन रियल होंगे। वीएफएक्स का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत के अनुसार होगा। इसमें उससे ज्यादा ध्यान किरदार, कहानी, इमोशन्स और डायलॉग्स पर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी का बैकग्राउंड स्कोर लॉस एंजेलेस में रिकॉर्ड किया जाएगा। वहीं की टॉप क्लास कंपनी इसके वी एफएक्स पर काम करेगी। यह पहली फिल्म होगी जो 5डी में शूट की जाएगी। महाभारत न सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया के सिनेमाहॉलों में रिलीज की जाएगी।