नई दिल्ली- मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रास्ते भले ही अलग हो गए हों लेकिन अभी भी इस कपल के बीच में एक ऐसी डोर है जो दोनों को जोड़े रखती है. तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज अपने बेटे अरहान के लिए कई मौकों पर साथ नजर आए हैं. हाल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. मंगलवार को एक्स-कपल मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक साथ डिनर के लिए जाते नजर आए.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान डिनर के लिए अलग-अलग पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ मलाइका ने अपने एक्स-हस्बैंड को पूरी तरह इग्नोर कर दिया. अब सोशल मीडिया पर इस कपल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अरबाज खान रेस्टोरेंट का रास्ता ढूंढते दिखाई देते हैं, उतने में ही पीछे से मलाइका आ जाती हैं. वह अरबाज खान को देख कर भी अनदेखा करते हुए सीधे रेस्टोरेंट के अंदर चली जाती हैं. तो वहीं अरबाज खान भी बिना कुछ बोले एक्स-वाइफ के पीछे-पीछे चल देते हैं.
डिनर के दौरान मलाइका का हमेशा की तरह ही बेहद स्टाइलिश अवतार देखने को मिला तो वहीं अरबाज खान कैजुअल लुक में नजर आए. मलाइका स्वेटशर्ट, ब्लैक ब्लेजर और बूट पहने दिखीं तो अरबाज खान ब्लैक शर्ट और पैन्ट में नजर आए.
‘मूविंग इन विद मलाइका’ में मलाइका ने अरबाज खान के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की थी. बता दें, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान 2017 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे. मलाइका काफी लंबे समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं जबकि अरबाज खान का हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है.