नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियोज़ की भरमार है. आपको आए नए-नए तरह के स्टंट देखने को मिलते होंगे. कुछ स्टंट्स में तो जान का खतरा भी होता है, लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते. बहुत से हादसों के बाद भी स्टंट करने वाले लोगों पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ा है. इन दिनों एक ऐसे ही खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक स्टंटबाज़ को दो गाड़ियों की मदद से स्टंट करते देखेंगे. वीडियो में देखकर ही ये स्टंट जानलेवा लगता है. वीडियो में शख्स जिस तरह से गाड़ी पर से छलांग लगाता है वो काफी चौंकाने वाला है.
चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक कार को किसी तरह के अस्थायी स्टैंड पर कुछ फीट की ऊंचाई पर खड़ा किया गया है. कार के नीचे से एक कार के निकलने की जगह है.
अब आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक कार सामने से आती है और उसपर एक शख्स खड़ा होता है. ये कार स्टैंड पर खड़ी कार को क्रॉस करती है और इतने में ही शख्स हवा में छलांग लगाता है. यहां अगर थोड़ी सी चूक हो जाती तो स्टंटबाज़ की जान तक जा सकती थी. हालांकि, ये शख्स अपने स्टंट को पूरा करता है और उसे कामयाबी हासिल होती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर chebotarev नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 7 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा गया है. 35 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यहां हम ये बता दें कि बिना सुपरविजन और एक्सपर्ट्स की देखरेख में किए गए ऐसे स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं.